कैलाश यादव

सासंद अरुण साव, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक द्वारा दक्षिणी पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल अंर्तगत बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे कोरबा रायपुर कोरबा हसदेव एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित ठहराव दिया गया है , अतिथियों द्वारा हरि झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया गया।
श्री साव के द्वारा रेलगाड़ी नम्बर 18252 कोरबा-रायपुर का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार सौगातें प्रदान कर रहे हैं। लेकिन यहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के सात स्टेशनों को अमृत भारत मिशन योजना के तहत शामिल किया।


इस योजना के तहत बिलासपुर, रायपुर, तिल्दा-नेवरा, दुर्ग, भिलाई पॉवर हाउस, अकलतरा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इन स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर, वेटिंग हाल एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।
इन स्टेशनों का कायाकल्प होने से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी, श्री अमरजीत सवन्नी ज़ी, कोमल ठाकुर, सहित पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु, रेल्वे के अधिकारी सहित ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!