

बिलासपुर सिद्ध बघर्रा पाठ महाराज भगवान नृसिंह देव जी का भव्य मंदिर स्थापित है आचार्य धनेश उपाध्याय जी ने बतलाया नवरात्रि पर्व के दोनों पर्व पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-धान्य, और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है, साथ ही आध्यात्मिक शक्ति और ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह देवी माँ दुर्गा के आशीर्वाद का प्रतीक है, जो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं आचार्य जी ने बताया कि यह पर्व देवी का है नृसिंह देव नाथ मंदिर में देवी मां की फोटो स्थापित कर बेदी बनाकर एवं नवग्रह के साथ पूजा की जाती है और विधि विधान से पूजा संपन्न कर अष्टमी हवन एवं नवमी पर्व पर कन्या पूजन के पश्चात भक्तों को भव्य भंडारा वितरण कर ज्योति कलश विसर्जन किया जाता है जिनसे नृसिंह भगवान अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोकामना आशीर्वाद देते हैं

