छठ पूजा समिति के साथ प्रशासनिक बैठक से नदारद रहे अधिकांश विभागों के जिम्मेदार अधिकारी, समिति के अध्यक्ष ने व्यक्त की निराशा, हालांकि महापौर ने घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

28 तारीख से आरंभ होने वाले छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और छठ पूजा समिति के बीच बुधवार को होने वाली बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा हताश नजर आए। उन्होंने तल्ख लहजे में प्रशासन के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप भी लगाया।

 पूजा पर्व के दौरान आवश्यक व्यवस्था हेतु एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी की अध्यक्षता में आज मंथन सभाकक्ष में बैठक आयेाजित की गई। बैठक में छठ पूजा के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान एडीशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा मौजूद थे।


बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी पहुंचे ही नहीं, जिसमें नगर निगम आयुक्त से लेकर पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। प्रवीण झा ने कहा कि आयोजन का यह 21 वा वर्ष है और इस बार भारी भीड़ घाट पर पहुंचने की उम्मीद है, जिसे लेकर समिति अपने स्तर पर तैयारी कर रही है ।वहीं जिला प्रशासन से भी उनके हिस्से की तैयारी की अपेक्षा है। मगर जिस तरह से पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ पूजा को लेकर अपना रुख दर्शाया है उससे समिति हैरान परेशान है ।


प्रवीण झा ने कहा कि यह पूजा शहर का पूजा है, किसी एक समुदाय का नहीं, इसलिए इसे लेकर पूरी गंभीरता बरतनी चाहिए क्योंकि ऐसे ही बड़े आयोजनों में देशभर में बड़ी दुर्घटनाएं भी घटी है। उन्होंने चेताया कि अभी भी वक्त है। प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर चले तो यह आयोजन इस बार भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है ।
हालांकि यह बैठक बेनतीजा रही लेकिन इस बैठक में छठ पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष प्रवीण झा, कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास, सचिव अभय नारायण राय, संरक्षक एसपी सिंह और अन्य पदाधिकारी पहुंचे। अच्छी खबर यह रही कि इस दिन स्वयं से ही महापौर रामशरण यादव घाट पर कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे।

महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को तोरवा स्थित छठघाट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अफसरों को वहां पर लाइटिंग के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मेयर श्री यादव ने निगम कमिश्नर को तोरवा स्थित छठघाट की अच्छी तरह से सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए कहा है। निगम ने करीब एक सप्ताह पहले से नगर निगम एक दर्जन कर्मचारियों के अलावा जेसीबी और पोकलेन मशीन से छठघाट की सफाई करा रहा है। इन मशीनों के जरिए परिसर के साथ ही नदी से जलकुंभी और कचरा निकाला जा रहा है। मेयर श्री यादव बुधवार सुबह एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला व अजय यादव के साथ छठघाट पहुंचे। वहां उन्होंने सफाई का जायजा लेते हुए अफसरों से कहा कि छठ पूजा शुरू होने से पहले यहां की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भी छठ पूजा का बड़ा महत्व है। छठ पर्व मनाने वाले भाई-बंधु व महिलाएं हर साल यहां आते हैं। इस घाट से उनकी आस्था जुड़ी हुई है। इसलिए सफाई में किसी तरह की कोताही न बरतें। उन्होंने छठ पर्व से पहले ही घाट में दुधिया रोशनी करने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:49