22 साल बाद गांधी परिवार से अलग लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अध्यक्ष चुने जाने से कांग्रेसियों का उत्साह आसमान पर, आतिशबाजी, मिठाई बांटकर मनाई खुशी


मल्लिकार्जुन खड़गे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में आतिशबाज़ी की और ,मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस, पार्टी के अंदर और बाहर प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करती है ,और जब भी ऐसे मौके आये पार्टी में चुनाव हुए ,है इस बार भी चुनाव के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ ,जिसमे बहुत ही वरिष्ठ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकसभा मल्लिकार्जुन खड़गे निर्वाचित हुए ,
कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जो चुनाव प्रक्रिया का पालन करती है और अपना अध्यक्ष के लिए चुनाव कराती है, जबकि भाजपा जैसी पार्टी के अध्यक्ष का निर्णय पार्टी नही करती बल्कि उसके अनुषांगिक संघटन आरएसएस करती है , भले भाजपा प्रजातांत्रिक पार्टी होने का दावा करती हो । लेकिन अध्यक्ष चुनाव कराने की हिम्मत नही करती क्योकि भाजपा का संचालन आरएसएस करता है ।


कांग्रेस ने कहा पार्टी की बागडोर एक 80 वर्षीय अनुभवी ,निष्ठावान और समर्पित हाथो में गया है जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा । कांग्रेस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के प्रति बधाई और शुभकामनाए ज्ञापित की ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,सभापति शेखनजीरुद्दीन, नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर ,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,मोती ठारवानी,सीमा घृटेश,पवन साहू, मनीष गडवाल, राम दुलारे रजक ,समीर अहमद,गजेंद्र श्रीवास्तव,दिनेश सूर्यवंशी,किरण तिवारी,अन्नपूर्णा ध्रुव,आयब खान,चन्दन सिंह,सुबोध केसरी,मनोज शर्मा,सूर्यमणि तिवारी,काशी रात्रे,मोती कुर्रे,आरती राजपूत,लक्ष्मी जांगड़े,अजय पन्त,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!