

आलोक मित्तल

आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में अपराध कायम होने के 24 घंटे के भीतर सकरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला 10 अगस्त का है जिसकी मर्ग डायरी थाना गोल बाजार रायपुर में शून्य में दर्ज की गई थी। पता चला कि गांव के रितिक मानिकपुरी से परेशान होकर युवती ने अपने घर में रखे मिट्टी तेल को अपने ऊपर डालकर माचिस से आग लगा ली थी। इलाज के दौरान 25 जून को उसकी मौत हो गई थी। जांच के बाद रितिक मानिकपुरी के खिलाफ 306 का मामला दर्ज हुआ था। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।