मो नासीर
बिलासपुर की युवती का इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले 2 महीने से पीयूष नाम का कोई लड़का उसकी तस्वीर और नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो वायरल कर रहा है। युवक व्हाट्सएप पर भी अश्लील मैसेज कर युवती को परेशान कर रहा था । पुलिस ने संवेदनशील मामले में तफ्तीश की तो आरोपी पियूष शाह उम्र 20 वर्ष राजीव गांधी नगर नागपुर महाराष्ट्र का निकला। आरोपी लगातार युवती और उसके परिवार के लोगों को वर्चुअल नंबर जनरेट कर परेशान कर रहा था । इस मामले में पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए नागपुर से पियूष शाह को गिरफ्तार कर लिया है।