
आलोक मित्तल

सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 13.140 लीटर शराब जप्त किया गया। बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आला अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि गुड़ी चौक तिफरा स्थित मन्नू पान ठेला के पास अमरदीप किराना दुकान का संचालक अशोक कुमार अपने दुकान में शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पाते ही सिरगिट्टी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अमरदीप किराना दुकान में बैठे अशोक कुमार, 53 वर्ष निवासी गुड़ी चौक तिफरा को गिरफ्तार किया। दुकान के अंदर भूरे रंग के चैन वाले बैग में 61 पाव देसी प्लेन शराब 10.90 लीटर मौजूद थी जिसकी कीमत ₹4880 थी। वहीं 12 पाव स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराबबंदी मिली, जिसकी कीमत ₹1440 थी। वही शराब बिक्री से मिली ₹1400 भी पुलिस ने बरामद की ।है इस तरह से कुल ₹7720 की शराब और रकम जप्त की गई। आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
