यूनुस मेमन
रतनपुर में विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी और टीम अटल और टीम शीतल के प्रमुख युवा कांग्रेस कोटा विधानसभा के महामंत्री और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रवि रावत के खिलाफ 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है। खास बात यह है कि 2 दिन पहले ही रतनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव की मौजूदगी में जन्मदिन का केक काटा गया था।
गोसाई पारा वार्ड क्रमांक 3 रतनपुर निवासी बुजुर्ग शकुंतला रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह विधवा है और 80 साल की लाचार बुजुर्ग भी, जो अक्सर बीमार रहती है ।साल 2020 के मार्च महीने में खंडोबा बायपास रोड पर स्थित जमीन को उन्होंने 24 लाख रुपए में बेचा था। क्रेता द्वारा बिक्री राशि में से 16 लाख रुपए का चेक और ₹8 लाख नगद दिया गया था। शकुंतला रावत ने यह सौदा अपने पुत्र मन्नू रावत और सुनील रावत के सामने रवि रावत और ऋषि कुमार रावत के कहने पर की थी। बुजुर्ग महिला का कहना है कि रवि रावत और ऋषि रावत ने चेक और नगद रकम बैंक में जमा करने के नाम पर उनसे ले लिया था। बुजुर्गों और लाचार होने की वजह से शकुंतला ने उन पर भरोसा कर लिया, लेकिन जब इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर उन्होंने जब 30 अप्रैल 2024 को रवि रावत और ऋषि रावत से पैसे की मांग की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आपस में 24 लाख रुपए बांट लिए गए हैं। पैसे लौटाने के लिए उन्होंने कुछ दिन की मोहलत भी मांगी लेकिन ना तो उन्होंने शकुंतला रावत को बैंक का पासबुक दिया और ना ही 24 लाख रुपए वापस किये।
बुजुर्ग महिला की लाचारी का फायदा उठाकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हासिल करने के मामले में शकुंतला रावत ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, मामले में आरोपी कांग्रेस नेता है जिनके खिलाफ पहले ही रतनपुर थाने में छेड़खानी और मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है।