तीसरे दिन भी नहीं मिली हसदेव नदी में बही युवती, 60 किमी तक चला सर्च ऑपरेशन, दूसरी महिला का शव मिला,डैम में डूबे युवक का शव मिला

देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में बही युवती का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका। गोताखोरों की टीम मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नदी में सर्च करती रही और 60 किलोमीटर दूर तालदेवरी तक पहुंच गई। इस दौरान नदी में एक महिला का शव मिला, लेकिन वह लापता युवती का नहीं था। मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने शव को बाहर निकालकर नवागढ़ थाने में मर्ग कायम किया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और आसपास के थानों से किसी भी महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस अब अज्ञात महिला के परिजनों की तलाश कर रही है।

इधर, सरकंडा जोरापारा निवासी स्वर्णा रेखा सिंह की खोज तीसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को नदी में नहाते वक्त वह बह गई थी। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और लगातार तलाशी अभियान चला रहा है। मंगलवार को दो टीमों ने चार बोट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। एक टीम नदी में नीचे की ओर बढ़ते हुए तालदेवरी तक पहुंच गई।

दिनभर तलाशी के बावजूद युवती का कुछ पता नहीं चला। शाम छह बजे अंधेरा होने पर गोताखोरों को अभियान रोकना पड़ा। आज बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। बचाव दल को उम्मीद है कि युवती का शव नदी के किसी मोड़ या झाड़ियों में फंसा मिल सकता है।

स्थानीय ग्रामीण भी तलाशी अभियान में सहयोग कर रहे हैं। हसदेव नदी के इस हिस्से में तेज धार और गहराई के कारण सर्च ऑपरेशन बेहद कठिन हो गया है।


चचेही डेम में बहे युवक का शव लोखंडी के पास मिला

वहीं, रविवार शाम कलमीटार स्थित चचेही डेम में पिकनिक मनाने के दौरान बह गए युवक का शव मंगलवार को लोखंडी गांव के पास पत्थरों में फंसा मिला। मृतक की पहचान मिलन चौक, बिलासपुर निवासी 23 वर्षीय आकाश पटेल के रूप में हुई है।

आकाश अपने दोस्तों के साथ रविवार को डेम घूमने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश को तैरना आता था और वह बार-बार पानी में छलांग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बहाव में फंसकर वह डूब गया। उसके दोस्तों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले और चेहरा पूरी तरह काला पड़ चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डेम और नदी क्षेत्रों में तेज बहाव के दौरान स्नान या पिकनिक गतिविधियों से बचें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!