

छत्तीसगढ़ में धूम्रपान को हतोत्साहित करने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं, इसके बावजूद लुक छुप कर तो कभी सार्वजनिक रूप से हुक्का पीने- पिलाने का दौर चल रहा है। इस दौरान सिविल लाइन बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इस वर्ष के 6 महीने में ही अब तक कोटपा एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस 94 कार्यवाही कर चुकी है।

इधर मंगलवार को accu को सूचना मिली थी कि अज्ञेय नगर स्थित अनुभव गुप्ता के मकान में कुछ रईसजादे महंगे स्मोकिंग का शौक फरमा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड किया
जहां हुक्के का कश लगाते आधा दर्जन धनकुबेर मिले। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से ग्राहकों को हुक्का सर्व करने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्यवाही की। जिसके बाद पुलिस ने हुक्का पिलाने वाले चतुर सिंह के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की, वही जो लोग हुक्का पीते मिले उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अज्ञेय नगर में अनुभव गुप्ता के मकान में हुक्का पिलाने वाले कुंडा कबीरधाम निवासी चतुर सिंह के अलावा हुक्का पीने वाले बिल्हा निवासी प्रकाश अग्रवाल, टिकरापारा बिलासपुर निवासी मयंक अग्रवाल, सरकंडा निवासी शौर्य प्रताप सिंह, विनोबा नगर निवासी शुभम अग्रवाल, कुंडा कबीरधाम निवासी नवीन साहू , बिल्हा निवासी अक्षत अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने 7 नग हुक्का पाइप, 5 नग हुक्का पॉट, 8 नग चिलम, फ्लेवर स्मोकिंग किल्स गुलकंद रोज महरोश तंबाकू तीन पैकेट, नज़र कोकोजल फ्लेवर चारकोल टेबलेट जो जो कंपनी का कॉल तमाकू हिट वायर और नगद ₹18000 जप्त किया।