

रायगढ़ के एक निजी होटल में बीती रात को लाखों की जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की है,जुआ खेलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने तत्काल पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को सूचित किया और उनके दिशा निर्देशन पर सीएसपी के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष नागर, जूटमिल चौकी प्रभारी कमल पटेल एंड टीम ने रेड मार कार्रवाही करते हुए 52 परियों के साथ जुआ खेल रहे शहर के कुख्यात जुआड़ी करण चौधरी और उनके साथियों को दबिश देकर हिरासत में लिया है,पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 2,94,000 नगद व लाखों रुपये के 8 मोबाइल भी जप्त किया है..
दीपावली पर्व के मद्देनजर इस बार रायगढ़ पुलिस की टीम ने शुरुवात में ही जुआ की बड़ी कार्यवाही से धमाका किया हैं,जिससे जुआरियो में खलबली मच गई हैं..
रायगढ़ पुलिस ने कल रात शहर में एक बड़ी कार्रवाई की है,जहां रायगढ़ CSP के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस ने ढिमरापुर स्थित एक नामी थ्री स्टार होटल अंश में दबिश देकर जुआ खेल रहे शहर के आधा दर्जन से अधिक रईसजादो को रंगे हाथों पकड़ा है,इस मामले में पुलिस पूरी कार्रवाई के बाद खुलासा कर सकती है..
वही पकड़े गए आरोपियों के नाम करन चौधरी उम्र 25 वर्ष, रिंकु उर्फ दुर्गेश साहू 34 वर्ष, मो. वशीम 38 वर्ष, मो. जावेद उम्र 36 वर्ष, दिपक अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल 26 वर्ष, अविनाश सिंह 27 वर्ष और सुधीर अग्रवाल 38 वर्ष बताया जा रहा हैं,बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ विधिवत कार्यवाही रही हैं.
