


निजात अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने ग्राम लमकेना निवासी लक्ष्मी प्रसाद खांडे के पास से 32 लीटर महुआ शराब पकड़ा है । सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम राजपुर चौक में रेड कार्रवाई की । शराब बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे लक्ष्मी प्रसाद खांडे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने डीपी कॉलेज के पास टिकरापारा में रहने वाले विक्की खटीक के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा पकड़ा है। विक्की खटीक मूलतः जबलपुर का रहने वाला है । सूचना के बाद पुलिस ने उसके पास से ₹20,000 का गांजा पकड़ा।

सकरी पुलिस ने भी एक आरोपी के पास से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा है। इस मामले में डिकेश्वर साहू के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
मल्हार पुलिस द्वारा भी अवैध शराब बेचने के आरोप में पचपेड़ी निवासी गुलशन कुर्रे के पास से 20 पाव देसी प्लेन शराब जप्त की गई है, जिसकी कीमत करीब ₹700 है। कुल मिलाकर बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।

इधर सरकंडा पुलिस ने भी तीन आरोपियों के पास से 39 लीटर अवैध शराब जप्त किया है । पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 9800 रु का शराब जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने बहतराई नया तालाब के पास रहने वाले राजकुमार साहू, चिल्हाटी निवासी गणेश मरावी और हरसिंगार अटल आवास में रहने वाले मोना उर्फ सोमनाथ साहू के पास से यह शराब जप्त किया है। पुलिस ने राजकुमार साहू के पास से 17 लीटर शराब और ₹600 ,सोमनाथ साहू के पास से 45 पाव देसी प्लेन शराब तथा चिल्हाटी निवासी गणेश मरावी के पास से 14लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है।

इसी बीच तोरवा पुलिस ने हेमू नगर बॉम्बे आवास के पास तलवार लहराकर स्थानीय लोगों में दहशत पैदा करने के आरोप में बापू नगर निवासी विनय मलिक को आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा है, जिसके पास से एक तलवार जप्त किया गया है।
