बिलासपुर में नई नई दौलत और नई नई शौहरत वालों के लिए देर रात तक कार में हंगामा मचाते हुए घूमना और शराब खोरी करना स्टेटस सिंबल बन चुका है। बार-बार पुलिस द्वारा मनाही के बावजूद इस तरह के मामले थम नहीं रहे । खास बात यह है कि यह लोग इस दौरान अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर कार की डिक्की खोल कर हंगामा करने वालों का वीडियो अपलोड किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कारवाही की। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान व्यापार विहार रोड में हंगामा मचाते स्कोडा कार में हंगामा मचाते हैं लोगों को पकड़ा और फिर इनका डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। सभी शराब पिए पाए गए। स्कोडा कार में सवार
1.लोकेश कुमार देवरीखुर्द
2.शैलेन्द्र मोहले तिफरा
3.हज़ारी साहू सरकंडा
4.पंकज यादव विनोबा नगर
5.चंदशेखर खैरनार रिंग रोड2
6.प्रखर पटेल विद्यानगर
7.परितोष मोपका, 8.सोमेश्वर राव, वैष्णवी विहार
के खिलाफ कार्यवाही की गई। जांच में कार में भी डिस्पोजल गिलास और शराब कि इस्तेमाल की हुई बोतल बरामद हुई। इस मामले में कार्यवाही से शायद ऐसे लोगों को कोई सबक मिले, क्योंकि इस तरह के लोगों की शहर में कोई कमी नहीं है।