

देवरीखुर्द
महापौर रामशरण यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को वार्ड 42 , देवरीखुर्द चन्द्रशेखर आज़ाद नगर, नगर पालिक निगम बिलासपुर में माँ सतबहिनिया दाई मंदिर, जायसवाल किराना स्टोर के पास “”गायत्री कश्यप जी के स्मृति में”” सी.सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यहां सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में दिक्कतें आती थी। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में वार्डवासियों को कोई परेशानी नहीं होगी। शुक्रवार को वार्ड 42 देवरीखुर्द में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति शेख़ नजीरुद्दीन, एम आई सी सदस्य अजय यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 42 देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव ने किया।
महापौर रामशरण यादव ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्डों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है।
पार्षद लक्ष्मी यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। जिसकी माँग वार्डवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही थी।।
इसके लिए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश सिंह, नरेश शाह, सुभाष जायसवाल, किशन देवांगन, शेखर राव , संजय देवांगन, दीपक सोनी आदि मौजूद थे।
