चिल्फी पुलिस की तत्परता से शातिर मोटर सायकल चोर आया गिरफ्त में, तीन मोटर सायकल जप्त, चोरी का मोटरसाइकिल खरीदने वाले भी गिरफ्तार

आकाश दत्त मिश्रा

पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों का प्रतिफल सामने आया। 11 फरवरी को ग्राम राम्हेपुर में अंधे कत्ल की विवेचना के दरम्यान चौकी चिल्फी के सउनि सुशील कुमार बन्छोर को सूचना मिली कि नवरंगपुर का शातिर मोटर सायकल चोर ईशु कुमार लोनिया जो करीबन 3-4 वर्ष पूर्व अपने गिरोह के साथ बिलासपुर-रायपुर पुलिस के गिरफ्त में करीबन 09 चोरी की मोटर सायकल के साथ पकड़ाया था और उसके पश्चात नवरंगपुर में तीन व्यक्तियों को चोरी का मोटर सायकल बेंचा है ।

मुखबीर की सूचना संबंध में सउनि सुशील कुमार बन्छोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अविलंब अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला पुलिस उप अधीक्षक श्रीमति माधुरी धिरही से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन पर चौकी प्रभारी द्वारा टीम के साथ तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये मोटर सायकल के खरीददार (1) दुर्गेश लोनिया पिता उमाशंकर लोनिया उम्र 27 वर्ष (2) दुर्गेश रजक पिता स्व. मन्नु रजक उम्र 23 वर्ष साकिनान नवरंगपुर (3) नारायण यादव उर्फ छोटू पिता स्व. समारू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी राम्हेपुर (नवरंगपुर) के कब्जे से चोरी के कुल 03 नग हीरो होण्डा मोटर सायकल कमांक CG04-KA / 1271, CG04-HS/8780, CG10-EE / 5311 कुल एक कीमती 1.71.00 धारा 41 (1-4) द.प्र.स. / 379, 411, 34 भा.द.स. के तहत बरामद करने एवं मोटर सायकल के शातिर चोर ईशु कुमार लोनिया पिता कन्हैया लाल उम्र 29 वर्ष के कब्जे से चोरी के रकम से खरीदे गये कीमती मोबाईल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मोटर सायकल चोर गिरोह के सरगना ईशु कुमार लोनिया एवं चोरी के मोटर सायकल के खरीददारों को गिरफत कर चिल्फी पुलिस द्वारा न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहा० उप-निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्र. आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक रमेश बर्मन देवीचंद नवरंग की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!