


बिलासपुर। 28-10-2024 से 31-10-2024 तक कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी , बिलासपुर में 5वीं राज्य स्तरीय जूनियर – सीनियर मलखंभ प्रतियोगिता प्रारंभ हो गया है। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय पांडेय, ऐडमिनिस्ट्रेशन कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी बिलासपुर थे। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर,रायपुर,नारायणपुर,
जांजगीर -चांपा, मुंगेली, कोरबा,बलौदाबाजार के 150 जूनियर व सिनीयर बालिका तथा बालक मलखंभ खिलाड़ी व अधिकारी,
निर्णायक भाग ले रहे हैं।

विदित हो कि प्रतियोगिता में सोनी टीवी चैनल के इंडिया गेट टेनैंट सीजन दस के विजेता मलखंभ खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाने भाग ले रहें हैं।प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह दिनांक 29-10-2024 को दोपहर 3 बजे होगा।

यहाँ यह बताना लाजिमी है कि इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ियों का चयन होगा वह अगले माह 14-11-2024 से 18-11-2024 तक बिलासपुर में आयोजित 34 वीं जूनियर व 37 सीनियर महिला पुरुष नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम के रूप में भाग लेगी।
नेशनल प्रतियोगिता पश्चात विश्व मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन भी बिलासपुर में होगा जिसमें अमेरिका, जापान, नेपाल आदि देश के खिलाड़ी,अधिकारी के आने की संभावना है।
इस खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन एवं मलखंभ खेल के इतिहास के विषय में जानकारी प्रस्तुत किया तथा महासचिव डा राजकुमार शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी सर्वश्री अनिल टाह, संरक्षक, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, मिलिंद भानदेव, विशाल दुबे कोरबा, कृष्णा यादव, मुंगेली,पुष्कर दिनकर, पामगढ़, पुरेऩदर कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी,चंद्रेश धृत, व्यवस्थापक कृष्णा पब्लिक स्कूल आदि के साथ भारी संख्या में दर्शकगण व नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्कर दिनकर ने किया।
उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया।

