
आलोक मित्तल

पहले तो शादीशुदा युवक ने झूठ बोलकर कॉलेज छात्रा के साथ प्यार किया और फिर उससे शादी का वादा भी, लेकिन जब शादीशुदा प्रेमी के झूठ की कलई उतर गई तो उसने युवती का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कॉलेज में पढ़ती है। करीब साल भर पहले उसकी दोस्ती पंकज कश्यप नाम के युवक से हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद और प्यार करने लगे । पंकज ने खुद को अविवाहित बताया था, इसलिए युवती उसके साथ विवाह करने के सपने संजोने लगी। इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और पंकज कश्यप ने इसका वीडियो भी बना लिया था।
लेकिन एक दिन कॉलेज छात्रा ने पंकज कश्यप को उसकी पत्नी के साथ देख लिया। इसके बाद पंकज के शादीशुदा होने की जानकारी मिली, जिससे नाराज होकर युवती ने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बावजूद पंकज बार-बार युवती से फिर से संबंध बनाना चाह रहा था। युवती के मना करने पर नाराज होकर पंकज कश्यप ने उसका न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसकी जानकारी होते ही बदहवास युवती सिविल लाइन थाने पहुंच गयी और रो-रोकर किसी तरह वीडियो इंस्टाग्राम से हटाने की मिन्नत करने लगी।
बताया जा रहा है इससे पहले भी पंकज कश्यप के खिलाफ इसी युवती ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामले को मामूली समझकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। इस बार पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। दूसरी और कॉलेज छात्रा अपनी बदनामी के डर से सहमी हुई है।
पहले तो पंकज कश्यप जैसे शादीशुदा व्यक्ति ने खुद को कुंवारा बता कर उसके साथ धोखाधड़ी की और फिर धोखे से उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया, जिसके सहारे वह युवती को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। हर हाथ कैमरा और सोशल मीडिया तक आसान पहुंच के साइड इफेक्ट के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।