रत्नावली ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को छग मंत्रिमंडल सहयोगियों के कामकाज की दी जानकारी,
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पवन बंसल से की भेंट

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ्ग शासन सदस्य,महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष,हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात विधानसभा चुनाव अहमदाबाद लोकसभा मुख्य पर्यवेक्षक रत्नावली कौशल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल से नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भेंट कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की अभिनव योजनाओं कार्यक्रमों एवं मुख्यमंत्री श्री बघेल व उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के कामकाज की संबंधित जानकारी दी।श्री बंसल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सचमुच बेमिसाल है, जो जनहित के कार्यों को अंजाम देने के लिए जी जान से जुटी हुई है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और संगठन हित में प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रदेश महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी विस्तार से दी। रत्नावली कौशल ने श्री बंसल को बताया कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई नरवा, गरवा ,घुरवा, बारी,गोदान योजना किसानों व कृषि मजदूरों के लिए बड़ी ही लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों के परिणाम स्वरूप नालों में पानी का पर्याप्त भंडारण हो रहा है, जिसका उपयोग फसलों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है,लोग अपनी घरेलू बाड़ियों में सब्जियां उगाने लगे हैं ,गोवंश की संख्या बढ़ने लगी है ,इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है । रत्नावली कौशल ने श्री बंसल को आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में गोदान बनाए गए हैं, चारागाह विकसित किए गए हैं,चरवाहों को मानदेय दिया जा रहा है,मवेशियों के गोबर और गोमूत्र की खरीदी अच्छी दरों पर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है,महिला समूह को भी गोदानो से गोबर गौमूत्र संग्रहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे महिलाओं, किसानों व पशुपालकों को अच्छी खासी अतिरिक्त आमदनी हो रही है खरीदे गए गौमूत्र व गोबर से छग सरकार द्वारा जैविक खाद एवं कीटनाशकों का निर्माण कराया जा रहा है,यह चीजें किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं, इस योजना से जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है, कृषि लागत काफी कम हो गई तथा लोगों को पौष्टिक एवं शुद्ध जैविक अनाज मिलने लगा है।

सुश्री कौशल ने श्री बंसल को यह भी बताया कि हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सोच के अनुरूप भूपेश बघेल सरकार ने छग के किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना आरंभ की है,इसके तहत किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के बोनस की अंतर राशि का भुगतान किया जाता है,इससे प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानों के अलावा, अल्पसंख्यकों, अजा अजजा वर्ग के लोगों, मजदूरों, महिलाओं, वनवासियों, युवाओं व सर्वहारा वर्ग के भी हित में उठाए गए कदमों तथा प्रदेश कांग्रेस, महिला कांग्रेस द्वारा पार्टी हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!