
यूनुस मेमन

दिवाली के करीब आते ही जुआ के खिलाफ कारवाही तेज हो गई है। तोरवा पुलिस ने भी 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ₹5700 जप्त किया गया है। जुआ के खिलाफ लगातार कार्यवाही के दौरान तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बापू उपनगर मरी माई मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। दबिश देकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बेलसरी तखतपुर निवासी संजू रात्रे, जरहागांव मुंगेली निवासी विनोद यादव और बेलसरी तखतपुर निवासी संजीव मोहले शामिल है, ये तीनों बाहर से आकर बापू नगर में जुआ खेल रहे थे, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
