

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम नवमी पर होने वाले महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने छत्तीसगढ़ में रहने वाले रामनामी समाज के लोगों को श्रीरामनाम संकीर्तन के लिए आमंत्रित किया है बड़ी संख्या में रामनाम समाज के लोग अयोध्या रवाना हुए गौसेवको ने पुष्प माला पहनाकर विदाई दी गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया आज के युवा राम राम कहने में संकोच करते हैं पर जंगल में रहने वाले इन आदिवासी रामनामी लोग अपने पूरे शरीर पर राम नाम अंकित करा कर राम जी कि भक्ति में रम कर भजन करते हैं।

छत्तीसगढ़ मां कौशल्या कि भूमि है यहां से जो भी अयोध्या जाता है उसके मन में बड़ी खूशी रहती है भगवान श्री राम को भांजे के रुप में देख कर दर्शन करते हैं गौसेवकों ने भी प्रभु श्री राम को भेंट करने के लिए श्रीफल वस्त्र दक्षिण रामनामी समाज के लोगों को दिया भगवान श्रीराम जी के जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य बड़े तेजी से चल रहा है ऐसे में यह उत्साह और दोगुनी हो गई
इस अवसर पर बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवक श्री विपुल शर्मा, शुभम् शुक्ला, शत्रुघन कृष्ण, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, राजेंद्र भोई, सीताराम सोनवानी, अनमोल खत्री, सहित बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित रहे

