
आकाश दत्त मिश्रा


भोले-भाले ग्रामीण के लिए बैंक में खाता खोलना और पैसे जमा करना उलझन भरा काम था, इसलिए उन्होंने दुकान में ही बिक्री की भारी-भरकम रकम रखा हुआ था, लेकिन अचानक उनके दुकान में हुई चोरी में लाखों की रकम एक रात में स्वाहा हो गई। मुंगेली के सरगांव क्षेत्र के ग्राम खजरी में रहने वाले व्यापारी भानु प्रताप राजपूत की सरगांव मैं भूषण कृषि केंद्र नाम से दुकान है। दुकान के पीछे का चैनल गेट में लोहे का दरवाजा तोड़कर 8 सितंबर की रात चोर घुस आए थे और दुकान के गल्ले में रखी बिक्री की रकम चोरी कर ले गए थे। यह चोरी लाखों में थी, जिसकी सूचना पाकर सरगांव पुलिस ने जांच शुरू की।

एसपी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम ने सभी पहलुओं पर जांच की जिसके बाद संदेही मोहभट्टा सरगांव निवासी अरुण साहू हाथ लगा। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी जुगल किशोर यादव निवासी पचपेड़ी बिनोरी के साथ मिलकर यह चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में अरुण साहू से 1 लाख 57 हज़ार रुपये और जुगल किशोर यादव से ₹1 लाख 59 कुल मिलाकर 3.16 लाख रुपए बरामद की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को सरगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिसे सुलझाने में
निरीक्षक विश्वजीत सिंह उप निरी0 प्रमोद डडसेना प्र0आर0 47 घनश्या मरावी, प्र0 आर0 324 राजकुमार जांगडे, प्र0 आर0 346 बालीराम ध्रुव आरक्षक 29 संजय यादव आरक्षक 137 अजीत परिहार आरक्षक 200 उमेश सोनवानी एवं साइबर से मुंगेली,सउनि दिवाकर सिंह
प्र आर 63 मनोज सिंह ठाकुर
आरक्षक 145 गिरीराज सिंह परिहार
आरक्षक 147 विकाश सिंह ठाकुर
आरक्षक 159 राहुल यादव
आरक्षक 99 रमाकांत डहरिया
आरक्षक 180 हलिश गेंदले, तथा पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली द्वारा गठित साइबर टीम का अहम योगदान रहा।

