

बिलासपुर टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर के नवनिर्वाचित विधायक श्री अमर अग्रवाल से भेंट मुलाक़ात कर उन्हें जीत की बधाई दी ।
टेंट एसोसिएशन यह आशा करता है कि विधायक अमर अग्रवाल जी बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ की तरक़्क़ी के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे और छत्तीसगढ़ नयी ऊँचाइयों पर लेकर जाएँगे। उनके गत कई वर्षों के अनुभवों के आधार पर सभी इसी आस में है कि अमर अग्रवाल जी सभी वर्गों की तरक़्क़ी और उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में पूर्णतः सफल रहेंगे।
साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए संपूर्ण सहयोग के लिए सभी टेंट व्यवसायिओ का सादर धन्यवाद भी किया। इस मौक़े पर अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, सचिव कमल जैन, नरेंद्र सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह आज़मानी, हरीश शर्मा, इंद्रजीत सिंह इच्छपुरानी, सुभाष सवन्नी, अभिषेक अग्रवाल, सरबजीत सिंह राणा, चिमन रावलनी, अमनदीप सिंह होरा, संतोष राणा, नंदू यादव, मनोज जैन, राजू राणा, अमित सोनी, सोमू यादव, कुलेश्वर, कन्हैया यादव, सोनू रजक, विशाल, दिलीप, संजय, आदि उपस्थित थे ।
