बकरा फार्म खोलने का झांसा देकर ग्रामीण से 4.5 लाख रुपए ठगने वाले बिलासपुर के दो शातिर पकड़ाये

आकाश दत्त मिश्रा

बेरोजगारों को तरह तरह के रोजगार का सब्जबाग दिखाकर धोखाधड़ी करने के मामले नये नहीं है। अब बकरा फार्म खोलने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। चिल्फी क्षेत्र में रहने वाले भोलाराम साहू के भोलेपन का फायदा उठाकर यदुनंदन नगर बिलासपुर में रहने वाले शातिर अरफात खान और मोहम्मद आलम खान ने उन्हें बकरा फार्म खोल कर लाखों रुपए कमाने का सब्जबाग दिखाया। भोलाराम उनके झांसे में आ गए और बकरा फार्म खोलने के लिए उन्हें साडे चार लाख रुपए दे दिए, लेकिन ठगों ने कुछ भी नहीं दिया। बाद में पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया। थककर भोलाराम ने इसकी शिकायत चिल्फी पुलिस चौकी में की।

मामले को सही पाकर चिल्फी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की तो पता चला कि अरफात खान कोटा के लालपुर में और दूसरा आरोपी मोहम्मद आलम खान खरखारा डैम बालोद में मौजूद है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसमें विवेचना और आरोपियों को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी चिल्फी सहायक उप निरीक्षक सुशील बंछोड, प्रधान आरक्षक रोशन टंडन आरक्षक आनंद साहू और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!