विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

यूनुस मेमन

बिलासपुर । दीनबंधु सहयोग संस्था और आई.आई.एम.यू.एन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय स्वामी आत्मानंद (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सकरी में आज, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आई.आई.एम.यू.एन. संस्थान के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आयुष सर ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के विभिन्न तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर हम जीवन के हर पहलू का सामना खुशी और संतुलन के साथ कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. संध्या तिवारी, मधु चतुर्वेदी, डॉ. राजकुमार तिवारी, आई.आई.एम.यू.एन. संस्थान से मुस्कान पोटवानी, और दीनबंधु सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीनदयाल साहू, रूपेश यादव, मुकेश कौशिक एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

मधु चतुर्वेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “युवा पीढ़ी में आजकल छात्र-छात्राएं एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं, जो इस उम्र में उनके भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अपने मन पर नियंत्रण रखते हुए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना ही सच्ची सफलता की कुंजी है।”

दीनबंधु सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीनदयाल साहू ने मोबाइल और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा, “आज के समय में मानसिक तनाव का एक बड़ा कारण अत्यधिक मोबाइल और सोशल मीडिया का उपयोग है। हमें चाहिए कि हम तकनीक का संयमित उपयोग करें और अपने परिवार व दोस्तों के साथ अधिक समय बिताएं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।”

कार्यशाला के अंत में बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें जूस और स्नैक्स प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।

More From Author

पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया की सप्तमी वेध अष्टमी का सदैव परित्याग करना चाहिए

कौन है मुंगेली नगर पालिका परिषद का असली अध्यक्ष ? हाई कोर्ट के नए आदेश ने बढ़ाई उलझन, दोनों ही पक्ष के अपने-अपने दावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।