

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,,,
हरनगढ़ में पाँच युवकों में एक युवक टीआई बनकर गाय की बछिया खरीदकर कोंडगाँव ले जाने वाले ग्रामीणों की पिकअप को रोका और गाली देते हुए उनसे 50 हजार की माँग किया। पैसा नहीं होने की बात कहने पर जातिगत गाली देते हुए उनकी जेब में रखी नगदी को लूट लिया और पिकउप में लदी गाय की बछिया को भगा दिया। पुलिस ने पाँचो युवकों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दिया था,और कई जगह छापे भी मारे । पुलिस ने पाँचो आरोपियों को अपराध दर्ज होने के 12 दिन बाद पकड़ में आएं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल की सलाखों में भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि पीव्ही 91 निवासी हरण विश्वास, पीव्ही 08 निवासी गोपाल ब्रम्हचारी, पीव्ही 08 निवासी मिथुन सरकार, पखांजुर निवासी शुभम कुंडू और बड़गाँव निवासी विकास वैद्य 30 सितंबर को दोपहर बाद हरनगढ़ के पास पांच मोटर सायकल एवं कार में बैठकर पहुँचे यह पाँचो व्यक्ति पिकप को रोककर बछिया ले जाने वाले का नाम पूछे। शिकायतकर्ता की मानें तो उक्त पाँचो व्यक्ति गाली देने लगे कि तुम लोग गाय को काटने के लिए ले जाते हो। हम लोग थाना के टीआई साहब है, बोलकर गाली गलौज किया और एक व्यक्ति ने हाथ लात से मारपीट करना चालू कर दिया। धमकी दिया कि तुम लोग बचना चाहते हो तो तुरंत 50 हजार रूपएं दे दो और उक्त बछिया भी हम लोगो को दे दो बोलकर पांचो लोगो में से एक व्यक्ति कैमरा से फोटो खींचना चालू भी कर दिया और अपने आप को पुलिस होना बताए और एक आदमी मेरा गर्दन पकड़कर जातिगत गाली देते हुए धमकाते हुए मारपीट कर मेरे जेब में रखें 3400 रूपएं छीन लिया।

तारक मजूमदार को अंदर कर दूंगा करके धमकाते हुए डीजल भराने के लिए रूपये नगद उसके पास रखे 6600 रूपएं जबरदस्ती लूट लिया और बछिया ले जाने का बिल था उसे भी छीनते हुए सभी बछिया को उतारकर भगा दिया था।शिकायतकर्ता की शिकायत पर पाँचो 395,419,आईपीसी, एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया गया। पुलिस ने कई जगह छापे मारें और उसके बाद पुलिस शांत हो गई। सायबर से पाँचो की लोकेशन पखांजूर थानांतर्गत मिली। पुलिस ने शुभम कुण्डू और हरण बिस्वास को तहसीलपारा पखांजूर से, रिकेश उर्फ मिथुन सरकार, गोपाल बम्हाचारी और विकास वैद्य को पीवी 08 से गिरफ्तार किया। पाँचो आरोपियों को कांकेर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से पाँचो आरोपियों को जेल भेजा गया।