

ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ और अवैध शराब के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पचपेड़ी पुलिस द्वारा जुए की फड़ पर रेड कर 3 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अड़बंधा खार के पास ग्राम पतहिडीह में कुछ लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो उनके हाथ तीन जुआरी लगे। पुलिस ने इस मामले में पताईडीह पचपेड़ी निवासी आशू यादव, गंगा प्रसाद यादव और गंगाराम यादव को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से ₹4900 ताश पत्ती आदि बरामद हुई है। इन सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
