

बिलासपुर।
सरकंडा थाना क्षेत्र में लूटपाट कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे आरोपियों पर सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों और विधि से संघर्षरत दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद कर ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 79/2026 के तहत धारा 126(2), 309(6), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी कुष कुमार खुसरो पिता संतोष खुसरो (26 वर्ष), निवासी पीपरखुंटी परसदा, थाना कोटा, हाल मुकाम जोरापारा सरकंडा, ने 18 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं।
प्रार्थी के अनुसार 18 जनवरी को दोपहर करीब 1.30 बजे वे अशोक विहार फेस-2 से सामान डिलीवरी कर कंपनी के स्टोर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चार युवकों ने उनकी मोटर सायकल रुकवाकर जेब में रखे 1000 रुपए नकद और मोटोरोला मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। भागते समय एक युवक अपने साथी को “आकाश” नाम लेकर जल्दी भागने के लिए कहता हुआ सुनाई दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार एवं सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शिव मंदिर, चिंगराजपारा के पास 4-5 युवक बैठे हैं, जिनमें एक का नाम आकाश है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आकाश केंवट ने अपने साथी दीपक पटेल और दो नाबालिगों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय से लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोटोरोला मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपियों में
आकाश केंवट पिता विजय केंवट (21 वर्ष), निवासी चिंगराजपारा शिव मंदिर के पास, थाना सरकंडा
दीपक पटेल पिता द्वारिका पटेल (20 वर्ष), निवासी चिंगराजपारा शिव मंदिर के पास, थाना सरकंडा
शामिल हैं। इसके साथ ही दो विधि से संघर्षरत नाबालिगों को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
