यूनुस मेमन
रतनपुर पुलिस ने शादी करने का झांसा देकर एक दिन में दो बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ा है । पीड़ित महिला ग्राम जेन्जराडीह रतनपुर में अपने रिश्तेदार के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी । इसी दौरान 8 मई की शाम उसी ग्राम का रहने वाला संजय सिसोदिया शराब के नशे में उसके कमरे में पहुंचा और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जब महिला इसकी शिकायत करने थाने जा रही थी तो संजय सिसोदिया ने उसे रास्ते में रोक लिया और वादा किया कि उसके साथ शादी करेगा । यह कहकर वह महिला को फिर से खेत में ले गया और फिर एक बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला समझ गई की संजय सिसोदिया बार-बार उसे धोखा देकर अपनी हवस पूरी कर रहा है। इसके बाद उसने संजय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गांव जेन्जरा डीह में आरोपी संजय सिसोदिया को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया ।
इधर रतनपुर पुलिस ने शराब कोचियो को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है , जिसकी कीमत ₹12000 है ।इस मामले में पुलिस ने बोधी बंद निवासी किशोर कुमार गोड़ को गिरफ्तार किया है । पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि बोधी बंद रतनपुर का रहने वाला किशोर कुमार गोड़ बोधी बांध नहर के किनारे भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेच रहा है ,जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर किशोर को पकड़ा और उसके पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया।