

लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा का समर्पण 1- 10 अक्टूबर सेवा सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क गुदा रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गुदा मार्ग में होने वाले बवासीर, भगंदर, फीशर की जाँच एवं उपचार, सलाह विशेषज्ञ चिकित्सक प्रदीप शुक्ला एवं डा. बृजेश सिंह, शल्य चिकित्सक, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नूतन कॉलोनी, बिलासपुर के द्वारा लायंस क्लब के पास लिंक रोड बिलासपुर में किया गया
शिविर में लगभग 20 लोग लोगों का इलाज किया गया जिसमें 3 बड़े केस मिले जिसे जिसमे 1 भकांडर का इनका मुफ्त इलाज शासकीय आर्यवैदिक अस्पताल नूतनकालोनी में किया जायेगा 2छोटे ओप्रशन हुऐ एवम बाकी मरीजों को दवाइया वितरण की गयी.

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लायन मनजीत सिंह अरोरा थे
उनका साथ लायन विमल केडिया, लायन विजय क्रांति तिवारी, लायन अरुण शुक्ला, एवं क्लब के अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलुजा एवं सचिव सी ए रौनक़ अग्रवाल ने दिया ।
