रात में गांव से गुजरने वालों से मारपीट कर लूटपाट करने वाला नाबालिग लुटेरों का गैंग पकड़ाया, तो वही गाली देने से मना करने पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी भी पकड़े गये

19 अप्रैल को चंगोरी निवासी 22 वर्षीय किशन यादव का विवाह ग्राम चंगोरी में हो रहा था। विवाह कार्यक्रम में किसन यादव और उसके साथी गाली गलौज करते हुए बात कर रहे थे। उन्हें सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज करते देखकर विशाल यादव और कुछ लोगों ने समझाइश देते हुए ऐसा न करने की सलाह दी। इस बात पर किशन यादव और उसके साथी उखड़ गए, जिन्होंने खतरनाक तरीके से विशाल यादव पर लाठी डंडा आदि से प्रहार किया। इस हमले में विशाल यादव लहूलुहान हो गया, जिसे पहले कोटा प्राथमिक उपचार केंद्र और फिर सिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इसकी शिकायत थाने में करने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी किशन यादव और खुशाल उर्फ चिंटू पोर्ते को गिरफ्तार कर लिया।

इधर कोटा पुलिस ने लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो रात में गांव से गुजरने वालों को लूटा करते थे। खास बात यह है कि लुटेरों का यह गैंग नाबालिक अपराधियों का गैंग था। इनके कब्जे से ₹34,520 और एक मोबाइल जप्त किया गया है ।


भाटापारा सीपत निवासी मनोज कुमार सूर्यवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अप्रैल को मनोज कुमार सूर्यवंशी, जगदेव प्रसाद और उनके कुछ साथी सीपत से पेंड्री रिश्तेदारी में गए थे । वे सभी जब रात में वापस लौट रहे थे तो करीब 10:30 बजे ग्राम बेल टुकड़ी और चनाडोंगरी के पास दो मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे 5- 6 लोगों ने मिलकर उनके ऑटो को रोका और लोहे की रॉड से उन पर हमला करते हुए जगदेव प्रसाद सूर्यवंशी के जेब में मौजूद ₹20,400 लूट ली। बदमाशों ने ऑटोरिक्शा का शीशा भी तोड़ दिया ।
इसी तरह चना डोंगरी निवासी रामेश्वर प्रसाद बघेल दर्शन लाल खांडे बरसाती लाल आदि परसदा गए थे ।रात में लौटने के दौरान बेलटुकड़ी के पास चार पांच अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रोका, उनके साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद ₹14,130 और मोबाइल लूट लिया। लूट के मामले की शिकायत थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने मुखबीर के जरिए 6 संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। उनके पास से कुल ₹34,520 और मोबाइल बरामद कर लिया गया है ।इस मामले में पुलिस ने सभी नाबालिक लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!