

यूनुस मेमन

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस को दो साल बाद बड़ी सफलता मिली है। कोयले की हेराफेरी के दो मामलों में फरार चल रहे आरोपी रमाकांत मौर्य उर्फ रोमी मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
प्रार्थी संतोष सिंह, जो एक कोल कंपनी के मैनेजर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गेवरा खदान से लोड होकर घुटकु कोल वाशरी जाने वाला कोयला बीच रास्ते में ही मौर्या कोल डिपो, मोहतराई में उतार लिया गया। बाद में कम गुणवत्ता वाला मिक्स कोयला लोड कर वाशरी भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अप.क्र. 504/2022 व 533/2022 के तहत धारा 407, 411, 34 भादवि के अंतर्गत केस दर्ज किया था।

पहले हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस मामले में पहले ही वाहन चालक बसंत कुमार, वाहन स्वामी शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह और लोचन रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। लेकिन मुख्य आरोपी रमाकांत मौर्य घटना के बाद से ही फरार था।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस लगातार रमाकांत मौर्य की तलाश में जुटी थी। हाल ही में उसके दयालबंद, बिलासपुर स्थित घर में होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव और आरक्षक विजेंद्र रात्रे की विशेष भूमिका रही।
