मुंगेली पालिया ज्वेलर्स चोरी सुलझाने वाली टीम का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान, व्यापारी की ओर से भी एक लाख रुपए नगद इनाम, बैठक में व्यापारियों को दिए गए सुरक्षा टिप्स

आकाश दत्त मिश्रा

पिछले दिनों मुंगेली के सोनार पारा स्थित पालिया ज्वेलर्स में 50 लाख से अधिक की चोरी को जिस तरह मुंगेली पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सुलझाया, वह काबिले तारीफ है। इस कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए मुंगेली पुलिस ने बुधवार को मुंगेली पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां मुंगेली के सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई तो वहीं इस पूरे मामले को सुलझाने में जिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही उनका सम्मान भी किया गया।


आपको बता दें कि मुंगेली के सोनार पारा स्थित धनंजय सोनी के पालिया ज्वेलर्स में हुई चोरी में चोर सोने चांदी के 50 लाख से अधिक के गहने और चांदी की सिल्ली चुरा ले गया था। चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस के पास इतना ही सुराग था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और इस कोशिश में मुंगेली से लेकर बिलासपुर तक सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। यह काम आसान नहीं था। तरफ जहां मुंगेली पुलिस ने इस कार्य में अभूतपूर्व सूझबूझ का प्रदर्शन किया तो वही मुंगेली शहर से लेकर बिलासपुर मंगला क्षेत्र तक अलग-अलग जगह लगे निजी एवं सरकारी सीसीटीवी भी बेहद अहम सुराग देने में कामयाब रहे। इसीलिए सीसीटीवी कैमरो को महत्व देते हुए मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह ने भी मुंगेली के सर्राफा व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे अपनी सुरक्षा के लिहाज से अपने आसपास अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए। उन्होंने इसके लिए सर्राफा व्यापारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों को आपस में तालमेल बिठाकर मुंगेली के बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि मुंगेली शहर में सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग की ओर से लगाए गए हैं। कुछ कैमरे पहले से लगे हुए हैं, जिनमें से कुछ में खराबी है, उन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। लेकिन अगर व्यापारी अपनी सुरक्षा चाहते हैं तो उन्हें भी इस दिशा में थोड़ा सा निवेश करना होगा। जिसका लाभ अंततः व्यापारियों को ही मिलेगा।
यह मामला इतनी आसानी से नहीं सुलझ पाता। अगर उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे न लगे होते। इस अवसर पर मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गौरव पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे नवरात्र पर्व के दौरान अपने परिवार से दूर रहकर वे इसी केस को सुलझाने में उलझे रहे, जिसका परिणाम भी सुखद रहा। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच में जुटी टीम 8 रात सोई नहीं। उन्होंने दिन रात एक कर दिया। जिसके बाद शातिर चोर हाथ लगा। चोर के साथ खरीददार भी पुलिस की पकड़ में आया, जिनसे चोरी की पूरी मशरुका बरामद कर ली गई है।
बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस चोरी में माल बरामदगी, आरोपियों को पकड़ने में सुराग देने वाले और इस पूरे ऑपरेशन में जुटे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नागरिक सम्मान किया गया।


स्वयं एसपी चंद्रमोहन सिंह ने इन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं इस मामले को सुलझाने में बिलासपुर के जिस जागरूक नागरिक का सहयोग पुलिस को मिला, उनका भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सलाह दी कि वे बिना वजह अधिक नगद और सोने चांदी का संग्रह दुकान में ना रखें और अगर रखना ही पड़े तो पुलिस को इसकी सूचना पूर्व में जरूर दें वहीं। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर पालिया ज्वेलर्स के संचालक धनंजय सोनी ने पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश होकर इस मामले को सुलझाने वाली टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।


आपको बता दें कि पुलिस ने शातिर चोर देवराज लोधी को इस मामले में गिरफ्तार किया था तो वहीं चोरी का चांदी खरीदने वाला व्यापारी दीपक गुप्ता भी गिरफ्तार हो चुका है। पता चला कि कुछ समय पहले देवराज लोधी ने बेमेतरा में भी करीब 80 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया था ।ऐसे शातिर चोर को ढूंढने वाली टीम का सम्मान किया गया, जिसमें टीम लीडर कोतवाली थाना प्रभारी गौरव पांडे के अलावा प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे ,बलराज सिंह ,मनोज सिंह ठाकुर ,साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रवि जांगड़े ,आरक्षक योगेश यादव , विकास सिंह ठाकुर, अतुल सिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े , गिरिराज परिहार, राहुल यादव, रमाकांत डहरिया, हरीश गेंदले , साइबर सेल के रियाज खान, रामकिशोर कश्यप के साथ बिलासपुर के सुरेश सोनकर को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंगेली के व्यापारी, नागरिक और पत्रकार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!