बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने सिरगिSी के दो वार्डों को पाइप लाइन विस्तार और सीसी रोड की सौगात दी है। उन्होंने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 12 में पाइप लाइन विस्तार का भूमिपूजन किया। यहां पर सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। आसपास हैंडपंप और बोर नहीं होने की वजह से करीब 1०० परिवारों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इन परिवारों ने पार्षद सूरज मरकाम के जरिए मेयर श्री यादव से पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की थी। पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मेयर ने साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में पाइप लाइन विस्तार की स्वीकृति कराई थी, जिसका भूमिपूजन मंगलवार को किया गया। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 11 में करीब 2०० मीटर सड़क कच्ची है, जिसमें बरसात होने पर पानी भर जाता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। पार्षद रवि साहू ने जनता की इस परेशानी से मेयर को अवगत कराया था। इसे संज्ञान में लेते हुए महापौर श्री यादव ने अपनी निधि से सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में बिल्हा के छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला आदि मौजूद थ्ो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!