बिलासपुर। कबड्डी… कबड्डी… कबड्डी…। पकड़ो, जाने मत दो… ये पकड़ा। अरे ये तो लाइन पार हो गया। यह नजारा था मंगलवार दोपहर CMD कॉलेज मैदान में। अवसर था छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2022-23 का। जहां दोनों ओर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टीम पार्टीसिपेट कर रही थी।
एक टीम का नेतृत्व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव कर रहे थ्ो। उनकी टीम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, सुद्धांशु, तैय्यब, सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे आदि थ्ो।
दूसरी ओर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ATAL के नेतृत्व वाली टीम में मेयर रामशरण यादव, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, कांग्रेस नेता महेंद्र गंगोत्री, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया आदि थ्ो। ख्ोल की शुरुआत में ही अटल श्रीवास्तव ने विरोधी टीम के दो सदस्यों को आउट कर दिया।
विरोधी टीम से जब प्रमोद नायक अपनी बारी ख्ोलने आए तो अटल श्रीवास्तव की टीम ने उन्हें आउट कर दिया। Mayor मेयर रामशरण यादव ने एक साल तीन खिलाड़ियों को आउट कर दिया। ये दिग्गज कांग्रेस नेता कबड्डी ख्ोलते-ख्ोलते बचपन के जीवन में उतर गए। उन्हें इस तरह से ख्ोलते हुए देख कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर शपथ ली कि वे सभी भी छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में भाग लेंगे।