काउंटर इंटरजेन्सी फोर्स के 48 वे सत्र का समापन

मंगलवार को 2री वाहिनी उसवल सफरी-बिलासपुर में संचालित कांउटर इन्टरजेन्सी फोर्स (सी०आई०ए०टी०एस०) के 48 वें सत्र का समापन किया गया, कोर्स दिनांक 03.09.2022 में दिनांक 11. 10-2022 तक कुल कार्य अवधि 54 दिवस का रहा है। इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न इकाईयों जिला पुलिस बल बिलासपुर, मुंगेली, कोरिया, बलरामपुर,सुरतपुर एवं छत्तीसगढ़ संशस्य यत की विभिन्न इकाईयां 2री वाहिनी सकरी बिलासपुर वीहिनी रायगढ़, 10 वी वाहिनी खिलाफती, 12 वी व्याहिनी रामानुजगंज एवं 18 वीं वाहिनी मनेन्द्रगढ़ कोरिया के कुल 82 प्रशिक्षणावियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान आतंकवाद एवं नक्सलवाद उन्मुलन हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया कोर्स में रेड, एम्युन, कासो, रोड रनिंग एवं जंगल सर्वाइवल अभ्यास इत्यादि कठिनतम प्रशिक्षण प्रदान किया गया, सभी जवानों ने दृण इच्छा शक्ति के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किए।

संस्था प्रमुख सेनानी राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.), 2री वाहिनी इस सकरी बिलमपुर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार वितरण किया गया सेनानी महोदय अपने उद्बोधन के दौरान सभी जवानों को राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली गरिमा को बनाए रखने और जातरिक एवं बाहूय समस्या से निपटने हेतु अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु आग्रह किया, सभी जवानों ने सिखलाई का उपयोग भारत की अमन-चैन व शान्ति स्थापित करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट किए। इस अवसर पर वाहिनी के अन्य अधिकारीगण उप सेनानी श्रीमति ज्योति सिंह (रा०पु०सी०), सहा सेनानी श्री एचएल ध्रुव (रा०पु० से०) एवं कंपनी कमाण्डर मुख्य समवाय श्री जेम्स लकड़ा, क्वार्टर मास्टर श्री लीलचंद कोले, सीडीआई श्री विनोद ताण्डेय, सूबेदार श्री मनीष शुक्ला एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न इकाईयों से आये हुए प्रशिक्षणरत जवानों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!