


गुरुवार को बिलासपुर में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम, उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिलासपुर के सभी राधा कृष्ण मंदिर में विशेष अनुष्ठान हुए। इसी क्रम में सदर बाजार स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
जन्ममाष्टमी के पवन अवसर पर बिलासपुर के
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे महाआरती के साथ भजन संध्या, प्रसाद वितरण और भगवान को सात्विक भोग लगाया गया, जिसमे मंदिर के संचालक- श्रीप्रपन मिश्र, सुभासनी मिश्रा, बतौर मुख्य अतिथि न्यायधीश संजय अग्रवाल और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।


