क्रिप्टो करंसी में निवेश कर अपनी पूंजी गंवाने वालो को सावधान कर जागरूकता लाने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस की जनता से अपील

आकाश दत्त मिश्रा

साइबर सेल मो. 9479193755, 9479193756

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इन दिनों नए तरह की ठगी हो रही है। देशी विदेशी ठग आम लोगों को लालच देकर उनकी जिंदगी भर की पूंजी हड़प रहे हैं, जिसे लेकर मुंगेली पुलिस ने आम लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास आरंभ कर दिया है। इसके लिए सोशल मीडिया के अलावा पंपलेट छाप कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जानिए मुंगेली पुलिस क्या कह रही है

क्रिप्टोकरेंसी क्या है। मुद्रा या क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है। यह मुद्रा का एक रूप है जो :- क्रिप्टो डिजिटल या वस्तुतः मौजूद होती हैं और यह लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए क्रिप्टोग्राफी ( कूटरचना) का प्रयोग करती है। आसान भाषा में कहें तो यह डिजिटल कैश प्रणाली है जो कम्प्यूटर एल्गोरिद्म पर बनी है। यह सिर्फ डिजिटल के रूप में ऑनलाईन रहती है, इस पर किसी भी देश या सरकार का नियंत्रण नही है।

क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान :

01 क्रिप्टोकरेंसी को किसी देश अथवा केन्द्रीय बैंक की मान्यता प्राप्त नही होती है, जिससे इसके मूल्य

की अस्थिरता का भय सदैव बना रहता है।

02 क्रिप्टोकरेंसी की गोपनियता के कारण आतंकवादी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में इसके प्रयोग का

भय बना रहता है।

03 क्रिप्टोकरेंसी में एकबार ट्रांजेक्शन पूर्ण हो जाने पर उसे रिवर्स कर पाना संभव नही है, क्योंकि इसमें वैसा कोई ऑप्शन ही नहीं होता है।

इसके नुकसान को आसान भाषा में ऐसे समझें कि यदि अगर आपका ई-वॉलेट की आई.डी. खो जाती

है तब वह हमेशा के लिए खो जाती है क्योंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नही है। ऐसे में आपके

जो भी पैसे वॉलेट में उपलब्ध होते हैं वो सदा के लिए खो जाते हैं।

ऐसे फंसाते हैं जाल में :

01 जालसाज पहले व्हाट्सएप / मेल / एस. एम. एस. के माध्यम से मैसेज भेजकर कहते हैं कि “हमारा बैंक दुनिया का पहला सेंट्रलाईज्ड क्रिप्टोकरेंसी ऑनलाईन बैंक है, जिस पर आप डॉलर, पाउंड या भारतीय करेंसी जमा करते हैं तो हम पैसे को बिटकॉईन में परिवर्तित करके वैश्विक बाजार में निवेश कर ट्रेडिंग से होने वाले लाभ पर आपको व्याज के रूप में प्रतिदिन अधिकतम राशि का नियमित रिटर्न देते हैं।

इसका बाजार दरों में उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता “

जबकि सच्चाई तो यह है कि क्रिप्टोकरेंसी का कोई ऑनलाईन बैंक है ही नहीं। चूंकि इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते इसलिए साइबर ठग उन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं।

02 जालसाजों के द्वारा प्ले-स्टोर इत्यादि प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित फर्जी वेबसाईट / एप्स बनाकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

मुंगेली पुलिस की आप सभी से अपील है कि क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कोई भी लिंक / मैसेज / मेल इत्यादि प्राप्त होने पर उसे ओपन न करें, इग्नोर करें। क्रिप्टोकरेंसी की अधूरी जानकारी आपके लिये बहुत ही नुकशानदायक साबित हो सकती है। सावधानी बरतने के पश्चात भी यदि आप इस प्रकार की ठगी का शिकार हो जाते हैं तो अपने नज़दीकी पुलिस थाने पर इसकी शिकायत दर्ज करायें या फिर साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें। मुंगेली पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर ।

क्रिप्टोकरेंसी के प्रति जागरूकता Controll room Mo. 9479193044

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!