मुंगेली में अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम, पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते संभव हुई निर्वाध विसर्जन, मेरी आवाज क्लब में समितियों का किया सम्मान

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली नगर में माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । नगर के गणमान्य नागरिक एवं शीतला Dj के संचालक शत्रुघ्न साहू की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए समस्त DJ धुमाल संगठनों के आह्वान पर नगर वासियो ने भी इस कार्यक्रम को तय तिथि से एक दिन आगे बढाकर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। मुंगेली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विसर्जन कार्यक्रम को पारम्परिक और अनुशासन में रहकर मनाया गया, सभी समितियों को टोकन नम्बर प्रदान कर , अपनी प्रतिमा झांकी बाजे बैंड समेत बस स्टैंड स्थित कृषि उपज मंडी में एकत्रित होने का आदेश प्रशासन ने दिया जिसका सभी समितियों ने बखूबी पालन किया, वही पुलिस प्रशासन की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था इतनी दुरुस्त थी कि इतने बड़े आयोजन में लाखों की संख्या के बीच एक भी ऐसी गतिविधि नही हुई जिससे आमजनमानस को तकलीफ पहुँचे साथ ही यातायात को इतने शानदार तरीके से व्यवस्थित किया गया था कि विशेष एमरजेंसी में एम्बुलेंस जैसे वाहनों के पास वैकल्पिक मार्ग तैयार रखा गया था, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार इस पूरी व्यवस्था की बागडोर एडिशनल sp प्रतिभा तिवारी के हाथ थी जो कि एक बड़ी चुनौती थी जिसे उन्हीने सफलता पूर्वक पार किया।


रात्रि 9 बजे से सुबह 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कतार बद्ध समितियां अपनी झांकी साज सज्जा के साथ स्वागत करने बनाये गए मंच के समक्ष पहुचते गए , वही दूसरी तरफ हजारो की संख्या में मुंगेली जिले के गांव गांव से आये महिलाओ पुरुष बच्चो ने पूरी रात बड़ी सुगमता के साथ इस भव्य आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
पड़ाव चौक से दाऊ पारा चौक तक दर्जन भर मंच तैयार किये जिनमे समितियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।


इसी क्रम में माँ दुर्गा झांकी विसर्जन के अवसर पर “मेरी आवाज क्लब” मुंगेली के द्वारा सभी समितियों को पुरस्कृत किया गया।।इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल एवं शांतिपूर्वक मनाने में विशेष रूप से जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी एवं पुलिस विभाग सभी अधिकारी पुलिस जवान विशेष योगदान रहा। मेरी आवाज क्लब के संस्थापक संदीप तिवारी जी एवं क्लब के सम्मानीय सदस्य राणा प्रताप सिंह,मनीष चौबे, संजय जायसवाल,अमितेश विज्जु आर्य,मक़बूल खान,एजाज खोखर,अरविंद वैष्णव,लोकराम साहू,विनोद यादव,जग्गु ठाकुर,आकाश दत्त मिश्रा,झीलेश देवांगन,रोमी अग्रवाल,जलेश देवांगन,मिंटू शर्मा,जावेद बिंदास,प्रत्यूष तिवारी,दिलीप सोनी,कृपा शंकर तिवारी,जितेंद्र दावड़ा,सुनील नार्गव,स्वतंत्र तिवारी,सुनील लखवानी का विशेष सहयोग रहा।साथ ही मुंगेली जिले के सभी जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लोगो ने झांकी विसर्जन का आंनद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!