
आकाश दत्त मिश्रा

विगत 14 मई को पथरिया क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी को कोई युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके लिए साइबर सेल की भी मदद की गई। करीब 5 महीने बाद पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण का संदेही विनय कुमार देवांगन लोधी पारा जय हिंद चौक रायपुर में मौजूद है। तुरंत पुलिस की एक टीम रायपुर के लिए रवाना हुई, जहां विनय कुमार देवांगन के कब्जे से नाबालिग बरामद की गई। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे, इसलिए पुलिस ने अपहरण के अलावा बलात्कार और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेज दिया है।
