पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्कर पर गिरी चिल्फी पुलिस की गाज, अवैध शराब एवं वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चन्द्र मोहन सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अपने पद स्थापना के बाद सम्पूर्ण जिले में अवैध जुआ सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिप्रेक्ष्य में पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाण्डे, पुलिस उप अधीक्षक लोरमी माधुरी घिरही के कुशल निर्देशन पर कल दिनांक 10.10.2022 को पथर्रा रोड बोडतरा के पास में Hero HF डिलक्स मो० सा० क्रमांक CG 28K 9635 से अवैध शराब परिवहन करते आ रहे शराब तस्कर परमेश्वर उर्फ छोटू पिता लोकनाथ घृतलहरे उम्र 21 वर्ष साकिन लंघवाटोला थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.) को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर शराब तस्कर के कब्जे से प्लास्टिक के थैला में रखे 180 एमएल वाली 35 नग कांच के सील बंद शीशियों में भरी कुल 6. 300 एमएल देशी सादा शराब को गवाहानों के समक्ष जप्त किया एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मो0 सा0 (Hero HF डिलक्स) क्रमांक CG 28 K 9635 को बरामद कर शराब तस्कर के विरूद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। शराब तस्कर परमेश्वर उर्फ छोटू घृतलहरे को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल मुंगेली ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं आरक्षक नमित सिंह ठाकुर, विनोद बंजारा, कृष्णानंद साहू, कृष्ण कुमार ध्रुवे की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!