
आलोक

ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज के सहारे लोन निकालने के मामले में एक और फरार आरोपी को तार बाहर पुलिस ने पकड़ा है। इस बार चूचूहिया पारा सिरगिट्टी निवासी अब्दुल शादाब पुलिस की गिरफ्त में आया है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक लिंक रोड की शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए झूठे निवास और कार्य विवरण की जानकारी देकर बैंक से 86 लाख 57 हजार से अधिक रकम की ठगी की थी। इस मामले में हाल ही में एक आरोपी पकड़ा गया था। इस मामले में पुलिस ने अजय रजक, रिकेश श्रीवास्तव, आरिफ खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। विवेचना के दौरान अब्दुल शादाब आशा पुरम कॉलोनी सकरी से पकड़ा गया।
