युवा मित्र मंडल सुत सारथी समाज द्वारा सावन के आखरी सोमवार को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का अयोजन सकरी अटल आवास में किया गया, जिसमे सुत सारथी समाज के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर युवा मित्र मंडल सूत सारथी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित रहे , जिनमे राहुल सारथी ,करन सारथी ,विशाल सारथी ,सोम सारथी ,मोहित सारथी ,अमन सारथी ,अंकित सारथी ,सागर सारथी ,इलू सारथी, रोहित सारथी, तनु सारथी ,छोटू सोनवानी,निहू सारथी एवं बड़ी संख्या में माताएं बहाने बाबा महाकाल के आशीर्वाद की लिए सभी नगर वासी उपस्थित थे।