मस्तूरी क्षेत्र में मवेशी तस्करी के आरोप में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी में कुख्यात इकबाल खान और साहेब लाल कुर्रे भी संलिप्त है ।तब से पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि साहेब लाल कुर्रे अपने क्रेटा कार में अपने साथी इकबाल कुरैशी के साथ कहीं जा रहा है। पुलिस ने घेराबंटी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास एक देसी कट्टा और दो नग जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस ने उनके मोबाइल और कार को भी जप्त कर लिया है । पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा है कि क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों के पास खतरनाक हथियार भी है। इससे ही समझ में आ रहा है कि कितने बड़े पैमाने पर इन अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। यहां से मवेशियों को बूचड़खाने पहुंचाने के एवज में इन्हें भारी रकम मिल रही है जिस कारण से इस अपराध में संगठित गिरोह सक्रिय है।