भोंदला पारा रतनपुर निवासी गंगा राम प्रधान के घर के आंगन में खड़ा मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना को 4 जनवरी के दिन किसी ने चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को मूखबीर से पता चला कि ग्राम नवागांव पुडु में रहने वाला गजानंद दास मानिकपुरी को घटना वाले दिन भोंदला पारा में संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था। संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की । आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। चोरी के आरोप में गजानंद दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जो काली मंदिर के पास तिफरा बिलासपुर में रहता है।