
यूनुस मेमन

दिखने में तो छेड़छाड़ एक मामूली अपराध लगता है, लेकिन इससे किसी बच्ची की पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है। अक्सर स्कूली छात्राएं छेड़छाड़ की शिकार होती है, जिस वजह से वह अपनी पढ़ाई तक त्यागने को मजबूर हो जाती है। इसी वजह से बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों को लगातार गंभीरता से ले रही है। रतनपुर क्षेत्र में भी नाबालिग बालिकाओं को दो बदमाश अंकित मांडवा और भोला उर्फ राज भरद्वाज लगातार छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे थे। जब बालिकाओं ने इसका विरोध किया तो दोनों गंदी गंदी गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। आखिर थक कर बालिकाओं के परिजनों को रतनपुर थाने में मामला दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और ओछिना पारा निवासी अंकित मांडवा और भोला उर्फ राज भारद्वाज को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, जिसमें 8 पॉक्सो एक्ट भी शामिल है।

