रील बनाना साबित हुआ जानलेवा, रील वीडियो बनाने के दौरान साइंस कॉलेज की छत से गिरकर छात्र की गई जान

वैसे तो हर उम्र पर, खासकर युवाओ पर टिक टॉक का जादू सर चढ़कर बोल रहा था। सरकार ने एप्प बंद कर दिया लेकिन आदत नहीं बदली। अब लोग रील बना कर खुद को साबित करने में जुटे हैं। इसी प्रयास में बिलासपुर में एक छात्र की मौत हो गई ।
बिलासपुर के साइंस कॉलेज में एक छात्र छत पर रील बना रहा था। छत से पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जांजगीर-चांपा जिले के सरखो में रहने वाला 22 वर्षीय आशुतोष साव साइंस कॉलेज में बीएससी चौथे सेमेस्टर का छात्र था। वह अशोक नगर में किराए का मकान लेकर रहता था। शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज तो गया था लेकिन क्लास बंक कर वह रील बनाने छत पर चढ़ गया। शाम करीब 5:00 बजे आशुतोष और उसके दोस्त छत पर रील बना रहे थे। वो कुल 4 दोस्त थे। वीडियो बनाने के लिए वह जोखिम लेकर छत की रेलिंग पर चल रहा था। इसी दौरान आशुतोष का पैर फिसल गया वह वह छत से सीधा नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 15 फीट की ऊंचाई से गिरे आशुतोष के सर में गंभीर चोट आई, जिस वजह से उसकी जान चली गई ।


इधर आशुतोष साव के परिजनों ने उसके दोस्तों पर उसे उकसाने का आरोप लगाया है। यह आरोप उन्होंने वीडियो देखकर लगाया है। फिलहाल सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!