कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया गया उग्र प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव आज रायगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “शंखनाद परिवर्तन के लिए पदयात्रा” में शामिल हुए । रायगढ़ पहुँचे अरुण साव का रायगढ़ पहुँचने पर जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । स्वागत पश्चात अरुण साव परिवर्तन पदयात्रा में शामिल होने पहुँचे । इस दौरान अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का आह्वान कार्यकर्ताओं में किया ।
पदयात्रा के दौरान अरुण साव सहित हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट रायगढ़ पहुँचे और कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के नारे लगाए ।
इसके पश्चात अरुण साव ने प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस की वादाखिलाफी को जनता के सामने रखा ।