देर रात में श्मशान घाट में जलती चिता के सामने तांत्रिक क्रिया कर रही महिला और उसके साथी पुरुष को देखकर एक बार तो लोगों के होश उड़ गए। सिरगिट्टी मुक्ति धाम में शनिवार की देर रात सुनसान श्मशान घाट में एक युवक और युवती श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते नजर आए। दोनों किसी युवक युवती की फोटो पर मोमबत्ती, दीपक आदि जलाकर तंत्र-मंत्र की सामग्री के साथ मंत्र पाठ कर रहे थे। यह देखकर लोग डरते डरते उनके पास पहुंचे तो जलती चिता के सामने दोनों को तांत्रिक क्रिया करते देखा। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो युवक ने भीड़ को पूजा में बाधा पहुंचाने से रोका ।
पता चला कि इसी युवक ने तथाकथित तांत्रिक महिला को उज्जैन से तांत्रिक क्रिया के लिए बुलाया था। यह लोग किसी गलत उद्देश्य से तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की और फिर सिरगिट्टी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर जानकारी जुटा रही है।
इधर लोगों ने पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया । 21वीं सदी में भी लोग इस तरह के अंधविश्वास पर यकीन करते हैं और कुछ पुरानी किताबों की मान्यताओं पर भरोसा कर इस तरह की हरकत करते हैं। वैसे आसपास के लोग भी इस पर भरोसा करते होंगे तभी तो उन्हें लगा कि इस क्रिया से उनका कुछ अनिष्ट हो सकता है। यानी अंधविश्वास दोनों ही और है। पूरे कुएं में ही भांग मिली हुई है तो फिर कोई क्या करें।