

शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर निगम बिलासपुर के निवर्तमान आयुक्त अजय त्रिपाठी का स्थांनातरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह में श्री अजय त्रिपाठी ने बिलासपुर शहर को अपने घर जैसा बताकर बिलासपुर वासीयो के स्नेह, सम्मान व आशीर्वाद को शिरोधार्य करते हुये अपने सेवा अवधि में किये कार्यों का उल्लेख किया और साथ ही सदैव बिलासपुर से जुड़े रहने की इच्छा प्रकट की । कार्यक्रम का संचालन श्याम मोहन दुबे, अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “ के संस्थापक द्वारा किया गया । अरपा अर्पण महाअभियान परिवार व नगर निगम बिलासपुर के ब्रांड एंबेसडर के सदस्यों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम में अरपा अर्पण महाअभियान परिवार से श्री जगजीत सिंह , श्रीमती शरन जगजीत, श्री जय पाठक , श्री दिग्विजय पाठक , डॉ आलोक मिश्रा भैया जी, सुश्री वर्षा ताम्रकार दिदि जी, श्री मनोज सोनी भाई जी सपरिवार, श्री कुश तिवारी भाई जी, श्रीमती संस्कृति तिवारी जी, सुश्री नेहा तिवारी ,श्री आशुतोष शर्मा भाई जी, श्री जयंत श्रीवास्तव भाई जी, श्री मोटु भाई जी, डॉ रवी पटेल भाई जी, श्री प्रकाश तिवारी भाई जी, श्री अभिषेक ठाकुर भाई जी ।
ब्रॉड एम्बेसडर नगर निगम बिलासपुर से
श्री अरविन्द दीक्षित सर, श्रीमती पलक जायसवाल, श्रीमती पायल लाठ, श्री अखिलेश पॉडेय , श्री नीरज गेमनानी ।
इस मौक़े पर विषेश रूप से श्री राजेन्द्र पात्रे जी उपायुक्त नगर निगम बिलासपुर उपस्थित रहे । अंत मे श्याम मोहन दुबे द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया ।
