भेड़ बकरी और मवेशियों की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

गिरफ्तार आरोपी

1 अजय कुमार मांझी पिता स्वर्गीय परमेश्वर मांझी 32 साल निवासी भुरसा टोला गुम्मा टोला

2 उमेश कुमार मांझी पिता शिव प्रसाद मांझी 32 साल भस्कुरा

3 विजय कुमार पिता रामनारायण मांझी

4 दिनेश कुमार मांझी पिता सरदारी मांझी 45 साल भस्कुरा

5 किशन मांझी पिता श्याम लाल मांझी 45 साल भस्कुरा

6 मिथलेश मांझी पिता श्याम लाल मांझी 25 साल निवासी भस्कुरा

प्रार्थी विभा रबारी निवासी कुकुडसर जिला कच्छ भुज गुजरात हाल लिटियासरई का थाना मरवाही में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने साथियों के साथ जंगल जंगल घूम कर डेरा डालकर बकरी भेड़ चराते हैं एवं बकरी बेचकर जीवन यापन करते हैं दिनांक 3/10/2022 को लिटिया सरई के जंगल में अपने साथियों के साथ 400 भेड़ बकरी रखकर डेरा बनाकर रुके हैं। दिनांक 8/10/2022 को बकरी चरा कर डेरे में सोए थे, रात्रि करीब 3:00 बजे बकरी की आवाज व कुत्ते भोंकने का आवाज सुनकर नींद खुली। टार्च जलाकर देखा डेरा के तीन बकरी को बांधकर घसीटते हुए तीन व्यक्ति लिटिया सरई बस्ती की ओर ले जा रहे थे और 3 आदमी मोटरसाइकिल से रोशनी दिखा रहे थे। जिसे यह लोग दौड़ाये है तो वो लोग जंगल की तरफ भाग कर छुप गए। रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम कर अपराध विवेचना में लिया गया।

थाना मरवाही की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में सर्चिंग कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ पर आरोपियों से ज्ञात हुआ कि आरोपीगण थाना गौरेला के भस्कुरा एवं गुम्मा टोला के रहने वाले है और पिछले 02 माह में पेंड्रा थाना के घटोली एवं पथर्रा में बकरा बकरियो की चोरी किये थे। आज चोरी करते समय पकड़े गए। आरोपियों से थाना मरवाही के लिटिया सरई में चोरी किये गए 03 बकरी एवं 1 भेड़ 2 बकरा एवं थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 362/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के प्रकरण में चोरी गए 07 बकरा में से 4 बकरा एवं बकरी तथा घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । आरोपियों अजय कुमार मांझी पिता स्वर्गीय परमेश्वर मांझी 32 साल निवासी भुरसा टोला गुम्मा टोला 2 उमेश कुमार मांझी पिता शिव प्रसाद मांझी 32 साल भस्कुरा 3 विजय कुमार पिता रामनारायण मांझी 4 दिनेश कुमार मांझी पिता सरदारी मांझी 45 साल भस्कुरा 5 किशन मांझी पिता श्याम लाल मांझी 25 साल भस्कुरा 6 मिथलेश मांझी पिता श्याम लाल मांझी 25 साल निवासी भस्कुरा
को थाना मरवाही एवं पेंड्रा के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में मामले के विवेचक सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, आर. इन्द्र पाल आर्मो, नारद जगत, महिला आर ईश्वरी मराबी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!